उत्तरप्रदेश

राशन डीलर पर ग्रामीणो का अवैध वसूली का आरोप

शामली/कैराना-ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव इस्सापुर खुरगान के राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने राशन डीलरों पर समय पर राशन सामग्री वितरण न करने तथा आधार से लिंक कराने के नाम पर एक सौ रूपये प्रत्येक यूनिट वसूलने का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कैराना को शिकायती पत्र सौंपा।
शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गावं इस्सापुर खुरगान की ग्राम प्रधान इफरोज के नेतृत्व में सेंकडों ग्रामीण राशन कार्ड धारकों ने तहसील कैराना मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कैराना विनोद कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना सौंपते हुए बताया कि उनके गांव में आवंटित राशन की दुकान फरकाना के नाम है,जो वर्तमान में निरस्त चल रही है,जिसके स्थान पर राशन सामग्री वितरण करने हेतू निकट के गांव मलकपुर में स्थित राशन की दुकान से अटेच कर रखा है। आरोप है कि उक्त राशन डीलर खाद्यान वितरण की नियत तिथि 13 तारीख को खाद्यान वितरण न कर ग्रामीणों के चक्कर कटवाता है जब उससे इस संबंध में खाद्यान समय पर वितरण की बात कहते है तो वह गाली गलोच व मारपीट पर उतारू हो जाता है ओर कहता है कि जब तुम्हारे गांव का ही दूसरा राशन डीलर समय पर ग्रामीणों को खाद्यान वितरण नही करता तो में क्यों करूं।
ग्रमीणों ने गांव के ही दूसरे राशन डीलर शाहदीन पर भी समय पर खाद्यान वितरण न करने तथा गाली गलोच व मारपीट करने का आरोप लगाया है वही गांव इस्सापुर खुरगान के ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के नाम पर प्रत्येक यूनिट से सौ रूपये अवैध रूप से वसूल करने का आरोप भी लगाया है ओर आरोप यह भी लगाया कि तहसील मुख्यालय पर कार्यरत एक अधिकारी व आपूर्ति विभाग में कार्यरत एक कम्प्यूटर आप्रेटर जो पूर्ति की निरीक्षक व बाबू की गैरमौजूदगी में पूर्ति निरीक्षक व बाबू का कार्य देखता है उस पर उक्त अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उधर उक्त प्रकरण की जांच उपजिलाधिकारी कैराना ने तहसीलदार कैराना को सौंपी है।

Related posts

सिल्वर वैल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गुरू पर्व

Anup Dhoundiyal

अग्रवाल सेवा परिवार हुआ अग्रवाल समाज महासभा में विलय

News Admin

त्रिहिमाम -त्राहिमाम -बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, बरसाती पानी के भरोसे कट रही जिंदगी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment