उत्तरप्रदेश

शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा जरूरतमदो की सेवा के लिए बढाया कदम

पानीपत, शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा किशोरी जी की प्ररेणा से कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर घरों से पुराने गर्म कपड़े एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया है। एकत्रित किए गए कपड़े जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। मंडल के सदस्यों द्वारा रिक्शा में कपड़े एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में मंडल का सहयोग करने वालों में पटेल नगर स्थित हनुमान मंदिर, पार्षद सीमा पाहवा, पार्षद हरीश शर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर नारायण दास कामरा, हेमराज वर्मा, हंसराज बजाज, देवेन्द्र अरोड़ा, इन्द्रपाल मेहता, दिनेश कालड़ा, चरणजीत कामरा, राजेन्द्र पोपली, जयभगवान ग्रोवर, जगदीश लूथरा, रोहतास बरेजा, बोधराज पाहवा, रामचन्द्र काठपाल, सुरेश नांरग, बंसीलाल तनेजा, राजकुमार पाहवा, सुरेश बरेजा, यश बजाज व कौशल मनूजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह

News Admin

सोनी हत्याकाण्ड में धायक तेजेन्द्र निर्वाल कडी कार्यवाही का आश्वसन

News Admin

प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा, सरकार प्रदेश के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के भवनों के पुर्न निर्माण पर कार्य कर रहे

News Admin

Leave a Comment