उत्तरप्रदेश

शहोदे ने फिर की छात्रा से छेडछाड 

शामली/काँधला – उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओ की सुरक्षा के लाख दावे कर रही हो,लेकिन महिलाओ के साथ छेडछाड, की घटना रूकने का नाम ही नही ले रही है। ताजा मामला काँधला के हिन्दू कन्या इन्टर कालेज का है। जहाँ दो मनचलो ने छात्रा के साथ छेडछाड की छात्रा के शोर मचाने पर पुलिस व पब्लिक ने एक मनचले को दबौचा एक फरार। पुलिस के साथ भी की मनचले ने हाथापाई। मनचले को पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ में जुटी।
जनपद शामली में महिलाओ व छात्राओ के साथ छेडडाल की घटना रूकने का नाम नही ले रही है। जहाँ काँधला थाना क्षेत्र में सोनी हत्याकाण्ड का मामला तुल पकडे हुए है। वही ताजा ममला कस्बे के हिन्दू कन्या इन्टर कालिज का है। कालिज जा रही छात्राओं के साथ दो मनचलो ने छेड़-छाड़ कर दी जिस पर छात्रों ने शोर मचा दिया। वही कालिज में ड्यूटी पर तैनात दो कॉस्टेबल छात्रों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए और मौके से एक मनचले को पुलिस ने दबोच लिया। मनचले ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की जिसकी विडियो भीड में खडे एक युवक ने अपने मोबाईल से बना ली। पुलिस आरोपी को पकड कर थाने लेगई।जबकि मनचले का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
वही पुलिस दरोगा ने बताया कि सूचना मिली थी की नहर पटरी पर छात्रा के साथ छेडछाड की घटना हुई है। मौके पर ही स्कूल में तैनात कास्टेबलो ने एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया एक फरार हो गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। इसे थाने ले जा रहे है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।रिपोर्ट-नासिर अली

Related posts

गरीबों को निशुल्क बिजली कनैक्षन

News Admin

मूल कारणों पर गंभीर होते तो छात्रा की नही होती हत्याः तोमर

News Admin

ब्रहमण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडे हमला

News Admin

Leave a Comment