News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की नई शाखा का हरिद्वार में उद्घाटन

देहरादून। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की असीम अनुकंपा से संस्थान की ओर से भारतीय संस्कृति एवं परंपरा अनुसार हरिद्वार, उत्तराखंड में नवीन शाखा का उद्घाटन किया गया। यह नवीन केंद्र “अपर भैरव मंदिर कॉलोनी, जालंधर आश्रम वाली गली, (कनखल) हरिद्वार, उत्तराखंड” में स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव के श्री चरण कमलों में प्रार्थना के साथ हुई। तत्पश्चात वैदिक कालीन परम्परानुसार यज्ञवेदी में यज्ञ की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई। सामूहिक साधना सत्र में सभी ब्रह्मज्ञानी शिष्यों ने मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए ईश्वर के चरणों में साधना एवं प्रार्थनाएं अर्पित कर वातावरण को आनंदित किया। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस नवीन शाखा द्वारा हरिद्वार क्षेत्र के आसपास के अनेकों श्रद्धालुगण संस्थान से जुड़कर आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित हो भक्ति मार्ग को प्राप्त कर पाएंगे।

Related posts

‘चमकौर का युद्ध’ आने वाली पीढ़ियों के लिये वीरता, साहस और बलिदानी परम्परा की स्वर्णिम इबादत

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंडःसभी रोडवेज कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा वेतन

Anup Dhoundiyal

हाईकोर्ट ने सुशांत व सारा अली की फिल्म केदारनाथ पर रोक लगाने से किया इन्‍कार

News Admin

Leave a Comment