Breaking उत्तराखण्ड

शीशमबाड़ा सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

देहरादून, Ukreview। शीशमबाड़ा सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 47वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने क्षेत्रीय विधायक सहसपुर पर क्षेत्र की जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि डेढ़ माह से अधिक समय से क्षेत्र की जनता आंदोलित है, लेकिन विधायक ने अब तक आंदोलन की न तो कोई सुध ली और नहीं प्लांट के खिलाफ कोई कार्रवाई की। आंदोलनकारियों ने विधायक के घर पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है।
शीशमबाड़ा प्लांट से निकल रही दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने पिछले डेढ माह से अधिक समय से प्लांट के खिलाफ आंदोलित हैं। लेकिन शासन प्रशासन स्तर पर आंदोलन की अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक सत्ताधारी पार्टी के हैं। विधायक चाहते तो अब तक प्लांट कब का बंद हो गया होता। आंदोलनकारियों ने विधायक पर सरकार, नगर निगम और प्लांट प्रबंधन से मिलीभगत होने का आरोप लगाया। कहा कि विधायक क्षेत्र की चार लाख से अधिक की आबादी को अनदेखा कर रहे हैं। अब जनता की सुनवाई तभी होगी जब विधायक के घर के बाहर बैठकर आमरण अनशन किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों में ज्योति देवी, आशा कंडारी, बीना कंडारी,राखी नेगी,नीमा जोशी,रामप्यारी जुयाल,सुमित्रा रावत, कुसुम भट्ट, आशारावत, बीना बमराड़ा, सुमित्रा सती, ललिता कंडारी, बीना कुंवर, सपना शर्मा, निरंजन चैहान,शशिकुमार,सीएम जोशी, संदीप भंडारी, रविकांत सिंघल, खडक सिंह,मिठ्ठन लाल, सतपाल धानियां आदि शामिल रहे।

Related posts

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

News Admin

कांग्रेस सरकारों मे रहा नकल और नौकरी बेचने का बोलबालाः चौहान

Anup Dhoundiyal

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को जल्द वापिस लाए सरकारः कर्नल अजय कोठियाल 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment